गर्मियों में ऐसे पाए टैनिंग से छुटकारा..
- Rajasthan Khabre
- Mar 17, 2017
- 1 min read
Rajasthan Khabre : गर्मियों के मौसम में त्वचा पर टैनिंग होना आम बात है, और इस समस्या का सामना ना केवल महिलाएं बल्कि पुरुषो को भी करना पड़ता है। लेकिन इन घरेलू उपायों की मदद से आप इससे छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में।
बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा टैनिंग से निजात दिलाने में काफी असरदार रहता है। इसमें मौजूद सोडियम कार्बोनेट त्वचा संबंधी समस्याओं से छुटकारा दिलाता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा को थोड़े से पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद चेहरा धो लें, इससे आपको फर्क महसूस होगा।
संतरा
संतरा टैनिंग हटाने के साथ साथ त्वचा से कील मुहासे भी हटाता है। इसके लिए दो चम्मच संतरे के रस में हल्दी मिलाएं और इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। दस मिनट बाद ठंडे पानी से इसे धो लें। हफ्ते में दो-तीन बार इस मिश्रण का इस्तेमाल कर सकते हैं।
शहद और नींबू
एक चम्मच शहद में एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। अब इस मिश्रण को चहरे पर लगाएं और दस मिनट बाद धो लें। ये उपाय आपको काफी जल्दी टैनिंग से छुटकारा दिलाता है।
एलोवेरा
टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा भी काफी गुणकारी है। इसके लिए एलोवेरा जेल को करीब 15 मिनट के लिए प्रभावित हिस्सो पर लगाएं और फिर धो लें। हफ्ते में दो बार करने से आपको फर्क मालूम पड़ेगा।
ताजा और रोचक Hindi Samachar पढने के लिए क्लिक करे Rajasthan News
Comments