top of page

वोल्वो ने लांच की वी 90 क्रॉस कंट्री, कीमत 60 लाख

  • Writer: Rajasthan Khabre
    Rajasthan Khabre
  • Jul 13, 2017
  • 1 min read

लक्जरी कार बनाने वाली प्रमुख कंपनी वॉल्वो ऑटो इंडिया ने भारतीय बाजार में वी 90 क्रास कंट्री को लाँच करने की घोषणा की जिसकी दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 60 लाख रुपए है।

कंपनी ने यहां कहा कि लक्जरी सेडान और स्पोर्ट यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) को क्रास कर यह नयी कार डिजाइन की गयी है। वॉल्वो ऑटो इंडिया के प्रबंध निदेशक टॉम वान बोन्सड्राफ ने इस कार को पेश करने के साथ ही राजधानी में कंपनी के चौथे शोरूम का भी शुभारंभ किया।

बोन्सड्राफ ने कहा कि एंडवेचर यात्रा की चाहत रखने वाले युवाओं को ध्यान में रखते हुये यह कार डिजाइन की गयी है जिसमें ऑफ रोड परफार्मेंस और ऑन रोड आराम एवं लक्जरी की सुविधा है। इसमें यात्रियों की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इसमें ट्वीन टुर्बो 235 अश्व शक्ति का डीजल इंजन है जिसमें आठ स्पीड गियरबॉक्स है। यह इंजन भारतीय और यूरोपीय कार्बन उत्र्सजन मानकों पर आधारित है। इसमें चार ड्राइव मोड है जिसमें ईको, कंफर्ट, डायनेमिक और ऑफ रोड शामिल है।

इसमें सुरक्षा पर विशेष जोर दिया गया है जिसमें आगे चल रहे वाहन की दूरी के बारे में बताया जाता है ताकि टक्कर होने से बचा जा सके। -(एजेंसी)

Automobile जगत से जुडी खबरो के लिए क्लिक करे Rajasthan Khabre पर

Comments


  • Facebook
  • Twitter

Rajasthan, India

©2017 BY RAJASTHANKHABRE. PROUDLY CREATED WITH WIX.COM

bottom of page