दिलीप कुमार से मिलने पहुंचे उनके मुंह बोले बेटे किंग खान
- Rajasthan Khabre
- Aug 16, 2017
- 1 min read
मुंबई। बालीवुड फिल्मों के किंग खान के नाम से मशहूर शाहरूख खान बीमार चल रहे वयोवृद्ध अभिनेता ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार से उनका हाल चाल जानने घर गये। गौरतलब है कि 94 वर्षीय कुमार को डिहाईड्रेशन और पेशाब संबंधी दिक्कतों के चलते दो अगस्त को लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था। उन्हें नौ अगस्त को अस्पताल से छुट्टी मिली थी तब से वह घर पर हैं।

कुमार की पत्नी सायरा बानो ने फिल्म अभिनेता के ट्विटर अकाउंट पर शाहरूख खान की मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी चस्पा की है। ट्विटर पर बानो ने लिखा कि शाहरूख कल शाम घर आये। उन्होंने लिखा साहब का मुंह बोला बेटा सन हमारे घर आया।
एक फोटो में दिलीप कुमार लेटे हुए हैं और उनके एक तरफ बानो और दूसरी तरफ शाहरूख खान बैठे हुये हैं। बानो ने लिखा अस्पताल से लौटने के बाद दिलीप साहब का स्वास्थ्य काफी अच्छा है, शुक्र अल्लाह
For More Bollywood and Rajasthan news in Hindi visit Rajasthan Khabre
コメント