अायोग की वेबसाइट पर अाज अपलोड होंगे आरएएस परीक्षा के प्रश्नपत्र, यहां देखें...
- Rajasthan Khabre
- Mar 30, 2017
- 1 min read
Rajasthan News : आरएएस 2016 की मुख्य परीक्षा 27 व 28 मार्च को ली गई थी अब इस परीक्षा के चारों प्रश्न-पत्र अाज अायोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। अायोग की वेबसाइट पर अपलोड करने के बाद कोई भी विधार्थी इसे वेबसाइट पर जाकर देख सकेंगे।
विधार्थी उठा सकेंगे मौका

बताया जा रहा है कि आरएएस परीक्षा के प्रश्न-पत्र सार्वजनिक किए जाने का सर्वाधिक लाभ उन अभ्यर्थियों को मिलेगा जो आने वाले समय में आरएएस अफसर बनने का सपना देखते हैं। इन प्रश्न-पत्रों के जरिए अभ्यर्थी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे।
कोचिंग संस्थान भी इसी के अाधार पर करवाते है तैयारी
राजस्थान लोक सेवा अायोग की अोर से वेबसाइट पर प्रश्न पत्र अपलोड करने से प्रतियोगित परीक्षाअों की तैयारी के लिए विधार्थीयों को कई वर्षों के अनसॉल्व्ड पेपर मिल जाते है। यहां तक की हर एक कोचिंग सेंटर इन्हीं प्रश्न पत्रों के अाधार पर तैयारियां करवाते है। अर्थात् इन्हीं के अाधार पर विधार्थियों को नोट्स भी तैयार करवाते है।
राजस्थान से जुडी ताजा हिंदी खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे Rajasthan Khabre in hindi
Comments