ईद की खुशी के साथ ही दरगाह में खुला जन्नती दरवाजा
- Rajasthan Khabre
- Jun 26, 2017
- 1 min read
Rajasthan News in Hindi : एक माह रोजे रखने के बाद आखिरकार रोजेदारों को उनकी किदमद का मौका मिल ही गया। रमजान के पवित्र महीने में रोजा रखकर सब्र का इम्तहान देने वाले रोजेदार सोमवार को ईद की खुशियां मनाएंगे।

रविवार रात को जैसे ही ईद का चांद दिखा रोजेदारों के चहरे पर एक अलग ही चमक दिखाई दी। वहीं ईद के पावन पर्व पर अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह सहित मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में गले मिलकर ईद की मुबारकबाद का सिलसिला शुरू हो गया जो देर रात तक चलता रहा।
ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह स्थित जन्नती दरवाजा भी सोमवार तडक़े जियारत के लिए खोल दिया गया जो दोपहर ढाई बजे तक खुला रहेगा। खिदमत के वक्त जन्नती दरवाजा बंद कर दिया जाएगा। ईद का चांद देखने के लिए रविवार को शहर काजी तौसीफ अहमद सिद्दीकी की सदारत में हिलाल कमेटी की बैठक हुई। पूरी खबर पढने के लिए यहाँ करे: https://goo.gl/gRN4mA
댓글