top of page

अब इस अधिकारी ने शादी के कार्ड से दिया 'स्वच्छ भारत अभियान' का संदेश

  • Writer: Rajasthan Khabre
    Rajasthan Khabre
  • May 2, 2017
  • 1 min read

Rajasthan News : राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी कुचामनसिटी ने विवाह समारोह के निमंत्रण पत्र पर स्वच्छ भारत अभियान का संदेश दिया है।

बैंकर्स युवाओं को समय पर ऋण व अनुदान उपलब्ध कराएं : कलक्टर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के प्रचार के लिए उपखण्ड अधिकारी रामसुख गुर्जर ने अपने अनुज स्वर्गीय प्रभुलाल गुर्जर की पुत्रियों की शादी के निमंत्रण पत्रों पर एक ओर जहां अपने ईष्टदेव सालासर बालाजी की फोटो प्रकाशित करवाई है।

राजस्थान के कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान में वृद्धि

वहीं दूसरी ओर ‘एक कदम स्वच्छता की ओर’ लिखते हुए स्वच्छ भारत अभियान का लोगों भी लगाया है ताकि आमजन को स्वच्छ भारत अभियान के प्रति जागरुक किया जा सकें। उल्लेखनीय है कि प्रशासनिक पदिय कार्यों को श्रेष्ठतम तरीके से निर्वहन करने के साथ ही नशा मुक्ति अभियान के प्रति जागरुकता के मामले में गुर्जर की समूचे राजस्थान में अलग पहचान है।

राजस्थान से जुडी ताजा हिंदी खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे Rajasthan Khabre in hindi

Comments


  • Facebook
  • Twitter

Rajasthan, India

©2017 BY RAJASTHANKHABRE. PROUDLY CREATED WITH WIX.COM

bottom of page