जोधपुर में राजस्थानी परिधानों में फोटोशूट कराएंगी मॉडल...
- Rajasthan Khabre
- Mar 16, 2017
- 1 min read
Rajasthan Khabar राजस्थान इन दिनों टीवी और फ़िल्मी दुनिया की शूटिंग के लिए पसंदीदा लोकेशन बन गया है। अब ना केवल सर्दियों के मौसम में बल्कि गर्मियों में यह शूटिंग की जा रही है। बुधवार को मॉडल सोनाली अपनी टीम के साथ जोधपुर पहुंची, जहां उनका राजस्थानी परिधान में फोटोशूट किया जाएगा। जानकारी के अनुसार मंडोर स्थित पंचकुंडा की छतरियों में ये फोटोशूट गुरुवार से शुरू होगा।

वहीं तमिल के जाने-माने अभिनेता सूर्या के भाई एक्टर कार्तिक तमिल मूवी थिरन की शूटिंग पूरी कर के दोपहर बाद जोधपुर एयरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना हुए। ये शूटिंग जैसलमेर स्थित सम के धोरों में चल रही थी।
ताजा हिन्दी खबरो के लिए क्लिक करे Rajasthan News in Hindi पर
ความคิดเห็น