top of page

अजमेर दरगाह के 805वें उर्स पर विशेष रेल सेवा का संचालन

  • Writer: Rajasthan Khabre
    Rajasthan Khabre
  • Mar 23, 2017
  • 1 min read

Rajasthan News :राजस्थान के अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 805वें उर्स पर यात्रियों की सुविधा के लिए 28 मार्च को बरौनी से विशेष रेल सेवा का संचालन किया जायेगा। यह संचालन यात्रियों को परेशानी ना हो इसके लिए किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी तरूण जैन के अनुसार गाडी संख्या 05285, बरौनी-मदार (अजमेर) उर्स किराया विशेष रेल सेवा 28 मार्च को बरौनी से प्रात: 07.10 बजे रवाना होकर 29 मार्च को सायं 05.10 बजे अजमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 05286, अजमेर -बरौनी उर्स किराया विशेष रेल सेवा 2 अप्रैल को अजमेर से प्रात: 06.45 बजे रवाना होकर 3 अप्रैल को सायं 07.45 बजे बरौनी पहुंचेगी।

उन्होंने बताया कि इस गाडी में 01 सैकण्ड एसी, 03 थर्ड एसी, 01 द्वितीय शयनयान, 09 साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित सोलह डिब्बें होगें। यह गाडी वाया छपरा, फैजाबाद, कानपुर, आगरा फोर्ट एवं जयपुर संचालित होगी।

जैन ने बताया कि इसी तरह गर्मी की छुट्टियों के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए आगामी 1 अप्रैल से सूरतगढ-श्रीगंगानगर विशेष सवारी रेल गाडी का संचालन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि गाडी संख्या 04773, श्रीगंगानगर-सूरतगढ विशेष सवारी गाडी 1 अप्रैल से 29 जून तक श्रीगंगानगर से सायं 07.35 बजे रवाना होकर रात 09.40 बजे सूरतगढ पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04774, सूरतगढ-श्रीगंगानगर विशेष सवारी गाडी 2 अप्रैल से 30 जून तक सूरतगढ से देर रात 01.20 बजे रवाना होकर रात में 03.55 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। इस गाडी में 07 साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित नौ डिब्बें होगें।

Rajasthan से जुडी छोटी बड़ी खबरें पढने के लिए क्लिक करे Rajasthan Khabre पर

Comentarios


  • Facebook
  • Twitter

Rajasthan, India

©2017 BY RAJASTHANKHABRE. PROUDLY CREATED WITH WIX.COM

bottom of page