top of page

क्राइम-पेट्रोल की शूटिंग देखकर सहम उठे शहरवासी...

  • Writer: Rajasthan Khabre
    Rajasthan Khabre
  • Mar 6, 2017
  • 1 min read

Rajasthan Khabar in Hinid : शहर के खातीपुरा स्थित कुमावतवाड़ी कॉलोनी में सोनी चैनल के फेमस सीरियल क्राइम पेट्रोल की शूटिंग हुई। जिसके चलते लोगो में शूटिंग देखने का काफी उत्साह दिखाई दिया, शूटिंग के दौरान हमले, हत्या और साजिश के सीन्स देखकर लोग सहम उठे। सीरियल की शूटिंग की खबर मिलते ही सुबह से ही लोगों की चहल पहल शुरू हो गई। इस शो में रियल्टी बेस्ड क्राइम स्टोरीज दिखाई जाती है।

इन एक्टर्स ने लिया शूटिंग में भाग कॉलोनी के अलावा भी आस-पास की कई जगहों पर शॉट्स फिल्माए गए। बतौर एक्टर उज्ज्वल चौपड़ा, विकास पारीक, डॉल्फिन कुसुम गुप्ता, विकास पारीक, कैम रामैन अरूण तिवारी, अमरदेवनाथ, प्रोडक्शन मैनेजर गणेश खरहल, सत्तू राजस्थानी आदि शुक्रवार को मौजूद रहे। शुक्रवार सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक क्राइम पेट्रोल सीरियल की शूटिंग हुई।

जयपुर में अक्सर करते है शूट

डायरेक्टर सुनील शिवहरे ने बताया कि खातीपुरा एरिया में अक्सर शूटिंग होती रहती है। इसी कड़ी में नाथा प्रथा पर आधारित कहानी पर को लेकर एक सीरियल की शूटिंग की गई थी। क्राइम-पेट्रोल की टीम अक्सर शूटिंग के लिए यहां आती रहती है।

ताजा और रोचक Hindi Samachar पढने के लिए क्लिक करे Rajasthan News

Comments


  • Facebook
  • Twitter

Rajasthan, India

©2017 BY RAJASTHANKHABRE. PROUDLY CREATED WITH WIX.COM

bottom of page